Himanshu Pandya : Hardik Pandya father sacrificed everything to make son cricketer| वनइंडिया हिंदी

2021-01-16 1

On Saturday, Indian cricketers Krunal and Hardik's father Himanshu Pandya passed away at their home in Vadodara. Himanshu suffered a carried arrest and could not be revived. Both national team cricketers have spoken about their parents' sacrifice and contribution in supporting their careers. In Surat, where Hardik was born in 1993, Himanshu ran a small car finance business which he eventually shut down and shifted to Vadodara when his second son was five. Himanshu did so in order to provide his sons with better cricket training facilities.

कहते हैं कि किसी भी कामयाब आदमी के पीछे एक महिला का हाथ होता है. पर अगर मैं कहूँ कि ये जरुरी तो नहीं. तो क्या आप मानेंगे? जी हाँ, हार्दिक पांड्या और कृनाल पांड्या के केस में ऐसा तो नहीं है. देश के नम्बर वन ऑलराउंडर हार्दिक पंडया को एक कामयाब क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बड़ा योगदान रहा. आज इस दुनिया में नहीं हैं. हार्दिक और क्रुनाल के पिता अब अब इस दुनिया में नहीं रहे. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. अपने बेटों के लिए इस पिता ने काफी कुर्बानी दी. अपने दोनों बच्‍चों के लिए उन्‍होंने अपना बिजनेस तक बंद कर दिया और दूसरे शहर में बस गए. ताकि दोनों बच्‍चों को बेहतर क्रिकेट की सुविधा मुहैया कराई जा सके. पिता हिमांशु पांड्या सूरत में कार फाइनेंस का छोटा सा बिजनेस चलाते थे, जिसे उन्‍होंने बंद कर दिया और फिर वडोदरा शिफ्ट हो गए.

#HardikPandya #KrunalPandya #HimanshuPandya